नेपाल और भारत में सीमा विवाद को लेकर संकट गहराता जा रहा है. नेपाल की संसद में संशोधन का एक ऐसा प्रस्ताव पास हुआ है जिसमे भारत के तीन हिस्से को नेपाल के नक्शे मे दिखाया गया है. नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल में दिखाया गया है. भारत और नेपाल की दोस्ती दशकों से है जिसमें अब दरार पड़नी शुरू हो गई है. मौजूदा तारीख में कुछ ठीक नहीं है. खबरदार में देखिए नेपाल-भारत के बीच विवाद में चीन की भूमिका का विश्लेषण.