भारत ने ठान लिया है कि वो सरहद पर गुस्ताखी करने वाले दोनों पड़ोसी मुल्कों को कायदे से सबक सिखाएगा. इसीलिए एक तरफ चीन की हर हरकत का लद्दाख में जवाब दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने के लिए वेस्टर्न एयर कमांड पूरी तरह मुस्तैद है. आज वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने न सिर्फ वेस्टर्न एयर कमांड का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया, बल्कि उन्होंने लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाकर चीन और पाकिस्तान को सीधा संदेश दे दिया है कि ज़रा सी हरकत की तो भारत एक्शन ले लेगा.