अभी कुछ ही दिन पहले यूनाइटेड नेशंस ने कही-सुनी बातों के आधार पर 49 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसका हर पन्ना कश्मीर में भारतीय सेना पर मनगढंत और काल्पनिक आरोपों से रंगा हुआ था. भारत सरकार पहले ही यूएन की इस रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में फेंक चुकी है. और आज भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी यूएन की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसके पीछे भारत के साजिश वाले एंगल को Explore कर दिया है. जिसके हर एंगल में पाकिस्तान और अलगाववादियों के चेहरे झांक रहे हैं.