scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 72 साल की वो कसक, जो आज भी भारत के दिल में है

खबरदार: 72 साल की वो कसक, जो आज भी भारत के दिल में है

खबरदार में 72 साल की वो कसक, जो आज भी भारत के दिल में है, आज उसकी बात होगी. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर उस सबसे बड़े संकेत का आज विश्लेषण करेंगे, जो संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉर्डर पर जवानों के बीच दिए. सवाल यही है कि क्या भारत के उस संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है, जो 72 साल पहले अधूरा रह गया था. जब कश्मीर पर हमलावर पाकिस्तान को भारतीय सेना ने खदेड़ा था. लेकिन हमारी एक-तिहाई ज़मीन पर पाकिस्तान जमा रह गया.

Advertisement
Advertisement