एक पवित्र काम को भी पाकिस्तान अपनी पापी सोच से अपवित्र करने में जुटा है. इसके बारे में आज हम आपको खबरदार करेंगे. आज सिर्फ 10 सेकेंड में पाकिस्तान की उस साज़िश का पर्दाफाश हो चुका है, जिसमें एक तरफ वो करतारपुर कॉरिडोर के नाम पर खुद को दरियादिल दिखाने में जुटा है तो दूसरी तरफ भारत को ज़ख्म देने वाले अपने पुराने हथकंडे इस्तेमाल कर रहा है.