scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: दीदी की 'दादागीरी' की इनसाइड स्टोरी

खबरदार: दीदी की 'दादागीरी' की इनसाइड स्टोरी

आज हम खबरदार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की धरनागीरी की इनसाइड स्टोरी बताऐंगे जिसके केंद्र में पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है. शारदा चिटफंट घोटाला पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है, जिससे कई बड़े नेताओं के नाम जुड़े हैं. शारदा कंपनी पर आरोप है कि कंपनी ने पैसे ठगने के लिए लोगों से लुभावने वादे किये गए थे, और रकम को 34 गुना करके वापस करने के लिए कहा था. लेकिन जब लोगों को उनकी रकम लौटाने की बारी आई तो शारदा चिटफंड कंपनी के दफ्तरों पर ताला लगा दिया गया. आरोप लगे कि शारदा चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्तो सेन ने इस घोटाले के दौरान हर पार्टी के नेताओँ से जान पहचान बढ़ाई, जिसकी वजह से इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा सका. लेकिन जब ये घोटाला खुला तो इसके लपेटे में ममता सरकार के कई मंत्री और सांसद आ गए.

Advertisement
Advertisement