scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार में देखें रियाज नायकू के खात्मे की INSIDE STORY

खबरदार में देखें रियाज नायकू के खात्मे की INSIDE STORY

कल भारत के वीर सपूतों की शहादत की बात हो रही थीं, आज उस शहादत के प्रतिशोध की बात हो रही है. ये नया भारत है. शहादत के प्रतिशोध की ज्वाला आतंकवादियों को ठिकाने लगा रही है. आज हिज़बुल का टॉप कमांडर रियाज़ नायकू मारा गया है. ये कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है.रियाज़ नायकू को जिस तरह हमारे जवानों ने मारा है, उससे आज पाकिस्तान को बहुत दर्द हो रहा होगा क्योंकि ये पाकिस्तान को दर्द देने वाला ऑपरेशन है. आज हम आपको बताएंगे कि सुरंग बनाकर छुपने में एक्सपर्ट रियाज़ कैसे अपने ही गांव में घिर गया. रियाज़ नायकू के खात्मे की पूरी इनसाइड स्टोरी आज खबरदार में देखें.

Advertisement
Advertisement