scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: जय श्री राम बुद्ध‍िजीवियों को भड़काऊ लगता है!

खबरदार: जय श्री राम बुद्ध‍िजीवियों को भड़काऊ लगता है!

अगर हमारे बुद्धिजीवियों का बस चले तो इस देश में जय श्री राम का नारा भी बैन हो जाए. इनटॉलरेंस ब्रिगेड अपने सीजन-2 में इसी कोशिश के साथ सामने आई है, जिसकी बात हम सबसे पहले खबरदार में करेंगे. देश के 49 बुद्धिजीवियों और फिल्मकारों ने मॉब लिचिंग के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो चिट्ठी लिखी है उसमें उन्होंने जयश्रीराम के नारे के बारे में जो लिखा उससे लगता है कि वो जयश्रीराम बोलने को एक तरह से अपराध की तरह देखते हैं और इस नारे को उकसाने वाला बताकर ये लोग डर का वही माहौल बनाने में जुटे हैं जिसकी कोशिश पहले भी कई बार हो चुकी है. इसी के तहत कभी अवॉर्ड वापसी, तो कभी Not in my name जैसी मुहिम चलाई जाती है. अब एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर वही बुद्धिजीवी और फिल्मकार सामने आए हैं. देखें पूरी खबर.

Advertisement
Advertisement