खबरदार में सबसे पहले कश्मीर से जुड़े उस सवाल का विश्लेषण....जिसमें कश्मीर का असली सच बताने पर चिढ़कर महबूबा मुफ्ती की सरकार अपने सबसे वरिष्ठ मंत्री को बर्खास्त कर देती है, लेकिन वो सच क्यों नहीं चुभता है, जिसके वीडियो अक्सर सामने आते हैं. ये वो सच है, जिसमें आतंक के रास्ते कश्मीर को जलाए रखने की सोच है. नेपाल के काठमांडू में बांग्लादेश की एक निजी विमान सेवा का विमान आज दोपहर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 50 लोग मारे गए हैं. देखिए पूरा वीडियो.....