ख़बरदार में आज हम सबसे पहले कश्मीर की बात करेंगे जहां अनंतनाग में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है और जिसमें हमारे पांच जवान शहीद हो गए. इस हमले की टाइमिंग को देखकर सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ऐसे हमलों के ज़रिए एक बार फिर से कश्मीर में आतंक को पूरी ताकत से ऑन करने की साज़िश हो रही है क्योंकि ये बात सभी जानते हैं कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से पाकिस्तान पर एक्शन हुआ और जिस तरह से कश्मीर में पाकिस्तान के पैसे और हथियार पर पल रहे आतंकवादियों और अलगाववादियों पर एक्शन हुआ उसने पाकिस्तान और उसके एजेंटों को अभी तक बिल में छुपे रहने को मजबूर किया. लेकिन आज अनंतनाग हमले के बाद ऐसा साफ दिख रहा है कि कश्मीर में आतंक को जिंदा रखने वाले नई ताकत से जुट गए हैं. देखें वीडियो.
On Wednesday, five CRPF jawans were martyred in a terrorist attack in Anantnag. Two terrorists, with their faces covered with masks, came on a motorcycle a busy road in Anantnag and attacked a CRPF patrol party. Five CRPF jawans were martyred in this attack. In retaliation, 1 terrorist was killed, by the security forces. Watch video.