पिछले 30 दिनों में पाकिस्तान के लिए एक एक दिन काटना बहुत मुश्किल रहा है क्योंकि कश्मीर पर भारत ने उसका ऐसा हाल कर दिया है जैसे किसी ने हाथ पैर बांध कर पिटाई कर दी हो. हर तरफ से हारा हुआ पाकिस्तान इन 30 दिनों में इस उम्मीद के सहारे था कि कभी तो कश्मीर में हिंसा होगी. कभी तो खून खराबा होगा लेकिन अब जब भारत की कड़ी सुरक्षा के सामने ये सब फेल हो गया तो पाकिस्तान फिर उन्हीं पुरानी आतंकवादी हरकतों पर उतर गया है. पाकिस्तानी सेना आजकल अपने प्रिय आतंकियों की शरण में है कश्मीर में खून खराबा करने के लिए पाकिस्तानी सेना लाइन ऑफ कंट्रोल से आतंकी घुसपैठ करवाने में पूरी ताकत लगा रही है और इसके दो ज़िंदा सबूत आज भारतीय सेना ने दुनिया को दिखाए हैं. देखें खबरदार का ये एपिसोड.