जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के सरकार बनाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है. राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग कर दी है जिसके बाद सरकार बनने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं. इससे पहले पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. मुफ्ती ने 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल को चिट्ठी लिख दी है.
In a dramatic development,the Jammu and Kashmir Assembly was dissolved on Wednesday night after three mainstream parties came together to stake claim to form a government that was countered by Peoples Conference leader Sajad Lone with the BJP backing.Governor Satya Pal Malik made a terse announcement saying he was exercising powers conferred on him by the Jammu and Kashmir Constitution and dissolving the House which had two more years to go.