जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि तीसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया. मारे गए लश्कर कमांडर का नाम शकूर बताया जा रहा है. शुक्रवार सुबह भी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कई घंटे चली इस मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे. इस एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आशिक हुसैन भी शहीद हो गए. इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हुई थी.