scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: अपने बच्चों को पढ़ाते, दूसरों से पत्थर चलवाते हैं!

खबरदार: अपने बच्चों को पढ़ाते, दूसरों से पत्थर चलवाते हैं!

आज 'खबरदार' में हम सबसे पहले उन सवालों का विश्लेषण करेंगे जो सवाल कश्मीर ने अब हुर्रियत गैंग से पूछने शुरू कर दिए हैं. ये वो सवाल हैं, जिन्हें कश्मीर अब तक पूछना नहीं चाहता था या पूछने की हिम्मत नहीं करता था. क्योंकि उसकी सोच को झूठी आज़ादी और इस्लाम की आड़ लेकर अब तक कैद रखा गया. ये सवाल अब तक कुछ ही लोग पूछते थे कि कश्मीर में आज़ादी की झूठी बातें करके हिंसा के लिए उकसाने वाले अपने परिवार और अपने बच्चों को क्यों इससे अलग रखते हैं? देखें- ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement