scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: यासीन मलिक पर चल गया 'चाबुक'

खबरदार: यासीन मलिक पर चल गया 'चाबुक'

खबरदार में अब सबसे पहले वो खबर जो ऐलान कर रही है कि भारत का खाना और पाकिस्तान का गाना अब बर्दाश्त नहीं होगा. सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ पर बैन लगा दिया. जेकेएलएफ के सरगना यासीन मलिक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, और अब उसके संगठन के खिलाफ सरकार ने कदम उठा लिया. कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक में जेकेएलएफ पर बैन लगाने का फैसला हुआ. UAPA कानून के सेक्शन 3(1) के तहत सरकार ने जेकेएलएफ पर बैन लगाया है.पुलवामा हमले के बाद से ही एक ओर सुरक्षाबल आतंक के खिलाफ प्रहार कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार कश्मीर के अलगाववादियों के खिलाफ कदम उठा रही है. बीते 28 फरवरी को जमात-ए-इस्लामी (जम्मू-कश्मीर) पर भी UAPA कानून के तहत बैन लगाया गया था और उसकी संपत्तियों को जब्त किया गया था. सरकार अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा और सरकारी सुविधाओं को भी छीन चुकी है.

India food and Pakistan song will no longer be tolerated. The government today banned the separatist outfit JKLF of Jammu and Kashmir. He is already in jail. A decision to ban was made in the Cabinet Committee meeting.Under section of the UAPA Act, the government has banned JKLF.On February 28, Jamaat e Islami was also banned under UAPA law.

Advertisement
Advertisement