scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: JNU में 3 घंटे तक चलने वाली गुंडागर्दी की Inside Story

खबरदार: JNU में 3 घंटे तक चलने वाली गुंडागर्दी की Inside Story

पिछले चौबीस घंटे से हर जगह पर सिर्फ जेएनयू की बात हो रही है क्योंकि एक बार फिर जेएनयू लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया, और इसके साथ ही JNU राजनीति का भी मैदान बन गया. विपक्ष ने जेएनयू के बहाने सरकार को घेर लिया. विपक्ष अब नई धार के साथ वही पुराने हमले कर रहा है कि सरकार अपने विरोधियों की आवाज़ को कुचलना चाहती है. कल जब से जेएनयू का बवाल बढ़ा तभी से राजनीति भी शुरू हो गई थी. देखें खबरदार में ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement