scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: छापेमारी पर बोले कमलनाथ- संस्थाओं का इस्तेमाल डराने के लिए हो रहा है

खबरदार: छापेमारी पर बोले कमलनाथ- संस्थाओं का इस्तेमाल डराने के लिए हो रहा है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर दिल्ली और मध्य प्रदेश में स्थित 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को कांग्रेस ने राजनीतिक बदला करार दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि आयकर विभाग के छापों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है. सारी स्थिति स्पष्ट होने पर ही इस पर कुछ कहना उचित होगा. कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पूरा देश जानता है कि संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल यह लोग कैसे पिछले 5 वर्षों में करते आए हैं. कमलनाथ के बयान पर शिवराज ने किया करारा प्रहार.

A war of words broke out between BJP and Congress leaders as Income Tax officers raided at least 50 locations linked to Madhya Pradesh chief minister Kamal Nath. While Kamal Nath said BJP is misusing Constitutional bodies for political gains as it can sense defeat in the Lok Sabha elections, former CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan hit back saying Kamal Nath is going the Mamata Banerjee way and stopping Income Tax officers from doing their jobs.

Advertisement
Advertisement