scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: करगिल विजय गाथा, जब जवानों ने हमारा सीना चौड़ा किया

खबरदार: करगिल विजय गाथा, जब जवानों ने हमारा सीना चौड़ा किया

आज से 20 साल पहले, वो तीन महीने जब करगिल में बोफोर्स तोप, गोले पर गोले उगल रही थी उस दुश्मन को निकालने के लिए जो कारगिल में ऊंची पहाड़ियों पर कब्ज़ा करके बैठ गया था. करगिल युद्ध 1999, एक ऐसा युद्ध जो हर भारतीय को गर्व के एहसास से भर देता है, एक ऐसा युद्ध, जिसमें पाकिस्तान बुरी तरह से पस्त हुआ था. उसी करगिल युद्ध को बीस साल हो गए हैं और इसीलिए करगिल युद्ध के वीरों की याद में भारतीय सेना कई कार्यक्रम कर रही है. दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय मशाल को प्रज्वलित कर उन जवानों को याद किया, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement