कर्नाटक की जिस जीत ने कांग्रेस को डूबती नैया में तिनके जैसा सहारा दिया था, वो महज सात महीने के अंदर ही फिर से डगमगाता नजर आ रहा है. कर्नाटक में कांग्रसे और जेडीएस गठबंधन की सरकार के जिस मंच से 2019 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की तस्वीर देश को दिखाई गई थी, वहां अब सियासी संकट के हालात पैदा हो गए हैं. कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक यही चर्चा है कि सरकार टिकेगी या नहीं. दरअसल, मंगलवार को अचानक कर्नाटक की गठबंधन सरकार से दो निर्दलीय बाहर हो गए हैं. उन्होंने समर्थन वापस ले लिया है. ये तब हुआ है जब कर्नाटक में 3 से 5 कांग्रेस के विधायक गायब बताए जा रहे थे और इनके बारे में कहा जा रहा है कि ये मुंबई के एक होटल में हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के सभी विधायकों को दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में रखा गया है. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा जल्द ही अच्छी खबर की भी बात कह रहे हैं.
In a blow to the Congress and JDS coalition in Karnataka two MLAs on Tuesday withdrew support to the government headed by HD Kumaraswamy. Independent MLA H Nagesh and Karnataka Pragnyavantha Janatha Party R Shankar wrote to Governor Vajubhai Vala and conveyed their decision to withdraw their support from the coalition government with immediate effect. While the Congress and JDS continued to accuse the Bharatiya Janata Party of attempting to topple the Karnataka government by poaching their MLA, the saffron party reiterated that the allegations were baseless and called the current crisis the coalition internal problems.