scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: देशद्रोही के लिए कानून से ही उलझ गए!

खबरदार: देशद्रोही के लिए कानून से ही उलझ गए!

खबरदार में आज अंग्रेजों के जमाने के एक कानून पर छिड़ी राजनीति का विश्लेषण करेंगे. देश के पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने देशद्रोह कानून को ही खत्म करने की वकालत ये कहते हुए की है कि जनता को गुलाम रखने के लिए इसका दुरुपयोग होता है. कपिल सिब्बल का बयान जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत 10 के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद आया है.

In Khabardar we will analyze debate started over the law of sedition in the country. Former law minister Kapil Sibal advocated that law of sedition should be removed as this law is misused against general public. The statement came from Kapil Sibal after case against former president of student union Kanhaiya Kumar and 10 others have been filed under sedition. Watch Video

Advertisement
Advertisement