प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलिटिक्स के लिए 11 दिसंबर कितना निर्णायक है, इसे समझना बहुत मुश्किल नहीं है क्योंकि बात सिर्फ 5 राज्यों में हार या जीत की ही नहीं है. 11 दिसंबर के नतीजों में दांव पर तो वो गेम प्लान भी लगा है जिस पर टीम मोदी अब तक चली है और जिसमें 2019 को बहुत आसान पहले से ही मान लिया गया था. लेकिन एक्जिट पोल्स के आंकड़ों के बाद ये माना जा रहा है कि 2019 में बीजेपी का चैलेंज बढ़ेगा, क्योंकि सिर्फ ये अनुमान नहीं लगाया जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नतीजे बीजेपी के खिलाफ जा सकते हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
Ahead of the verdict day on December 11, top editors and political analysts decode the exit poll numbers of the 5 states where the assembly elections just concluded. Congress will likely unseat the BJP from power in Rajasthan while remaining locked in a close fight with the saffron party in Madhya Pradesh, a poll of five major exit polls showed. But the question is if result of 11 December is going to affect 2019 Loksabha Elections? See this video.