scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: बंगाल में मोदी Vs दीदी ... आखिरी 9 सीट

खबरदार: बंगाल में मोदी Vs दीदी ... आखिरी 9 सीट

कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को धमकी दी थी कि एक दिन ऐसा आएगा...जब वो गिन गिन के एक एक इंच का बदला लेंगी. तो आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी को जयश्रीराम पर चैलेंज दे दिया कि अगर उनमें हिम्मत है तो जयश्रीराम कहने पर गिरफ्तार करके दिखाएं. बीजेपी इस बात से भड़की हुई थी कि अमित शाह की जाधवपुर में रैली कैंसिल हो गई. जिसका आरोप टीएमसी पर ये कहते हुए लगाया कि बंगाल सरकार के इशारे पर जाधवपुर में उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं दी गई. अमित शाह की एक और बात ने ममता बनर्जी को भड़का दिया. जिसमें अमित शाह ने ये कहा कि दीदी के राज में बंगाल को शोनार बांग्ला से कंगाल बांग्ला बना दिया है. ममता बनर्जी ने इस पर पलटवार किया और ये कहा कि वो दिन आने वाले हैं. जब बीजेपी सत्ता से आउट होगी...तब वो करारा जवाब देंगी.

On Sunday West Bengal CM Mamata Banerjee challenged PM Narendra Modi, and today, on Monday BJP President Amit Shah has challenged Mamata Banerjee in return. BJP President Amit Shah said that if she has guts, then arrest me, for saying Jai Shree Ram. Amit Shah also said that, shonar Bengal has now become kangal Bengal under the leadership of Didi. Mamata Banerjee while counter attacking Amit Shah said that, that day is not far away when the BJP will be out of power.

Advertisement
Advertisement