scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: शहीद दीपक नैनवाल को बेटी की श्रद्धांजलि

खबरदार: शहीद दीपक नैनवाल को बेटी की श्रद्धांजलि

बॉर्डर पर 8 महीने का एक बच्चा और यहां पर एक शहीद सैनिक की 5 साल की बेटी. आज खबरदार की शुरुआत इन्हीं दो बच्चों से जुड़ी तस्वीरों से करेंगे. जो पूरे देश को भावुक कर देने वाली हैं. बॉर्डर पर 8 महीने के बच्चे की पाकिस्तान के गोलों ने जान ले ली, तो पाकिस्तान के पैसे हथियार पर पलने वाले आतंकियों ने उस 5 साल की बेटी से उसके सैनिक पिता को छीन लिया. जो इन आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए, लेकिन अपने शहीद पिता को श्रद्धांजलि देती इस 5 साल की बच्ची की तस्वीर देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement