खबरदार में आज बात 2019 के लोकसभा चुनाव में मजबूत जोड़ बनाम मजबूत चेहरे की. आज एसपी-बीएसपी ने साझा तौर पर कह दिया कि कल मायावती और अखिलेश साथ-साथ मीडिया के सामने आएंगे. दोनों 2019 के चुनाव में अपने गठबंधन का ऐलान करने के लिए लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दोनों पार्टियों का साथ आना उत्तर प्रदेश के चुनाव को नए सिरे से देखने के लिए मजबूर कर रहा है, और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत चेहरा इस गठबंधन के आगे टिक पाएगा, यही 2019 की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर होगी.
Today, in Khabardar we will talk about strong coalition versus strong face for 2019 general elections. Today, SP-BSP has almost confirmed that they will form coalition in 2019 general elections. On Saturday, a joint press conference by Akhilesh Yadav and Mayawati will take place in Lucknow. This coalition in Uttar Pradesh is forcing us to see Uttar Pradesh elections from a new start. Will strong face of PM Modi be able to survive, in front of this coalition, in2019 general elections?