scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कश्‍मीर वाली नेतागिरी पर मोदी सरकार की 'सबसे बड़ी स्‍ट्राइक'

खबरदार: कश्‍मीर वाली नेतागिरी पर मोदी सरकार की 'सबसे बड़ी स्‍ट्राइक'

जब भी जम्मू कश्मीर की बात आएगी ये दो दिन हमेशा याद रखे जाएंगे. ये दो दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुके हैं. आज ना सिर्फ 370 के प्रावधान को हटाने वाले संकल्प को संसद से मंजूरी मिल गई बल्कि जम्मू-कश्मीर का दो हिस्सों में ऐतिहासिक बंटवारा भी हो गया है. जम्मू और कश्मीर दिल्ली की तरह केंद्रशासित राज्य बना और लद्दाख एक अलग केंद्रशासित राज्य बन गया.

These two days will always be remembered whenever anyone will talk about Jammu and Kashmir. Today, not only the bill to remove Article 370 has been passed in Lok Sabha, but the bill talking about bifurcation of Jammu and Kashmir has also been passed. Jammu and Kashmir and Ladakh have become two Union Territories. Watch video.

Advertisement
Advertisement