आज ख़बरदार के बजट स्पेशल में हम बजट से निकले सबसे बड़े सवाल का विश्लेषण करेंगे कि क्या गांव की ताकत से ही ग्लोबल पावर बनेगा इंडिया. क्योंकि 2018 का बजट साफ संकेत दे रहा है कि गांव, गरीब, किसान. मोदी सरकार के मुख्य एजेंडे पर हैं. ये 2019 की राजनीति के लिए मोदी सरकार के बड़े काम का है, जिसमें कोशिश विपक्ष से किसानों का मुद्दा छीनने की भी है. 2019 के चुनावी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को फिलहाल पीली बत्ती यानी ठहराने का इशारा दिया और फिलहाल उन्हें एजेंडे से बाहर कर दिया है और ग्रीन सिग्नल दिया है ग्रामीण भारत को. गांव, किसान और महिलाओं को जिससे 2019 का निशाना भी ठीक से लगाया जा सके.