मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस के 16 विधायकों के बेंगलुरू जाने से कमलनाथ सरकार की बेचैनी बढ़ गई है. जिसमें 6 मंत्री भी शामिल है. आनन-फानन में सीएम कमलनाथ ने अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई है. जिसमें दिग्वियजय सिंह सहित कांग्रेस के विधायक मौजूद हैं. पिछले कई घंटे से सीएम आवास पर बैठक चल रही है. इधर मध्य प्रदेश के हालात पर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है. भोपाल में कल शाम बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. मध्य प्रदेश की सियासी हलचल पर देखिए खबरदार.