scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: भ्रष्टाचार की 'आग' में मुंबई की चीखें कब तक?

खबरदार: भ्रष्टाचार की 'आग' में मुंबई की चीखें कब तक?

मुंबई में गुरुवार रात साढ़े बारह बजे के करीब लोअर परेल इलाके के दो पब में आग लगी और उसमें 14 लोग मारे गए. करीब दो 200 से 250 लोग किसी तरह से बचकर बाहर निकले. जो लोग बाहर निकले उनमें से कई को तो ये भी याद नहीं कि कैसे वो बाहर निकले. क्योंकि इमरजेंसी एक्जिट का कोई रास्ता नहीं था. लोग बर्थडे मनाने गए थे किसी की आग में जलकर मौत हो गई तो किसी का धुएं से दम घुट गया. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement