खबरदार में आज विश्लेषण उस खबर का जिसने पूरे देश को अफसोस की कड़वी डोज़ दी है. आज जो कुछ मुंबई में हुआ है उस पर बहुत से लोगों के मुंह से निकल गया होगा कि भगवान को यही मंज़ूर था लेकिन सच ये है कि सिस्टम को यही मंज़ूर था, भला सिस्टम के आगे किसी की चली है? आज हम मुंबई में लापरवाही की ऊंची-ऊंची इमारतें बनाने वाले सिस्टम के गुनहगारों को बेनकाब करेंगे.