scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार... 'नया एजेंडा' इस बार!

मोदी सरकार... 'नया एजेंडा' इस बार!

खबरदार में आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेकेंड इनिंग के उस एजेंडे की बात करेंगे जो एजेंडा राष्ट्रपति के अभिभाषण से साफ हुआ है कि इस बार मोदी सरकार कौन सी बड़ी बातों पर फोकस करने जा रही है. वैसे तो राष्ट्रपति के अभिभाषण में 2022 के उन्हीं लक्ष्यों की बात हुई है जो आजादी के 75 साल का जश्न के मौके के लिए तय किए गए और जिनकी बात लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते रहे हैं. इसमें 2022 के फ्यूचर प्लान के लिए न्यू इंडिया के 12 लक्ष्य तय किए गए हैं और 4 कसमें खाई गईं जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर हर किसी को पक्का घर हर घर तक साफ पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधाएं जैसी बातें की गईं. लेकिन इसके बीच जो तीन बड़ी बातें प्रमुख तौर पर निकल कर आई हैं और जिनसे आने वालों दिनों में राजनीति प्रभावित होने वाली है उसका विश्लेषण हम सबसे पहले करेंगे. देखें वीडियो.

The first session of parliament of the 17th Lok Sabha has started. On this occasion, President Ram Nath Kovind addressed the joint sitting of both the Houses of Parliament in the Central Hall on Thursday. In his address, the president spoke about the top priorities of the government, important for the development of the country. From education to health, electricity, water, the president spoke addressed various important issues. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement