scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी बनाम गांधी परिवार

खबरदारः विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी बनाम गांधी परिवार

नरेंद्र मोदी बनाम गांधी परिवार, यह ऐसी लड़ाई है जो 2014 के आम चुनाव में दिखाई दी थी, और यही लड़ाई अब 2019 के चुनाव में भी दिखने वाली है. इस समय अगले आम चुनाव से ठीक पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस चुनाव में भी दोनों ओर से तीखे हमले किए जा रहे हैं. राहुल गांधी ने इस लड़ाई की शुरुआत पहले की थी जिसे अब नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर तीखे वार पलटवार कर रहे हैं. दो बड़े नेताओं के बीच जारी जंग ने इन विधानसभा चुनाव को राष्ट्रीय स्तर का चुनाव बना दिया है. दोनों एक-दूसरे को छोड़ने का मौका नहीं दे रहे.

Narendra Modi versus Gandhi family fight had appeared in the 2014 general elections, and the same battle will now be seen in Vidhan Sabha elections. In this election, sharp attacks are being carried out from both sides. Rahul Gandhi started this fight earlier, now Narendra Modi is moving forward. Both are counter attcking on one another. The ongoing fight between two big leaders becoming these assembly elections a national level election. Both are not giving a chance to leave each other.

Advertisement
Advertisement