scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: भारतीय सेना में नेपाली, 'गोरखा कनेक्शन' से क्यों परेशान चीन?

खबरदार: भारतीय सेना में नेपाली, 'गोरखा कनेक्शन' से क्यों परेशान चीन?

भारत की सेना में शामिल होने वाले नेपाली गोरखाओं को लेकर चीन की चिंता बढ़ गई है. क्या आयो गुरखाली के जयघोष से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग डर गए हैं? चीन इस बात का पता लगा रहा है कि नेपाली गोरखा भारत की सेना में शामिल क्यों होते हैं. चीन को ये फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मिले, उससे पहले हम आज ही बताने वाले हैं कि गोरखाओं के शौर्य का भारत से नाता क्या है? देखिए खबरदार में पूरा विश्लेषण.

Advertisement
Advertisement