scorecardresearch
 
Advertisement

होली के रंग में नहीं घुले गिले-शिकवे!

होली के रंग में नहीं घुले गिले-शिकवे!

होली के रंगों में रंजिश घुलने की रवायत रही है लेकिन एक होली सोमवार को सैफई में भी मनाई गई. जहां चाचा-भतीजे की रंजिश रंगों के बीच भी साफ-साफ दिखी. खबरदार में देखिए सैफई की शोकग्रस्त होली का विश्लेषण. गोवा में अपनी-अपनी सरकार बनाने में बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. बीजेपी का दावा है कि उसके पास बहुमत का आंकड़ा है. राज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का न्यौता भी आ चुका है लेकिन कांग्रेस भी हार मानने के मूड में नहीं है.

Advertisement
Advertisement