चीन बॉर्डर की बौखलाहट में अचानक कश्मीर की बात करने लगा है. लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान एक्टिव होकर गोलाबारी कर रहा है. इधर कश्मीर में आतंकवादी बौखलाकर हमले करने में जुटे हैं. जिसको अभी सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायर हमले के तौर पर देखा गया है. ये एक तरह से अघोषित युद्ध है. जिससे सेना, सुरक्षाबल और हमारा सिस्टम लड़ रहा है. इस पर राजनीति करने वालों की भी कमी नहीं है.