यूपी में बीजेपी के पोस्टर ब्वॉय योगी आदित्यनाथ आखिरकार सबपर भारी पड़ गए. कभी राजनाथ सिंह, कभी केशव प्रसाद मौर्य, कभी दिनेश शर्मा तो कभी सुरेश खन्ना, कभी स्वतंत्र देव सिंह, तो कभी सतीश महाना और आखिर तक मनोज सिन्हा. यूपी में सीएम के नाम पर हर अटकलें आखिरी घंटे में मुंह के बल गिरीं. जब योगी आदित्यनाथ का नाम सीएम पद के लिए सामने आ गया.लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सीएम के तौर पर चुना गया. यूपी में दो डिप्टी सीएम भी होंगे. जिनके लिए केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा का सेलेक्शन हुआ है.