दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में मंगलवार को दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना के चलते इलाके में तनाव फैल गया है. वहीं, इसे लेकर सियासी हंगामा होने के भी आसार हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से बल्लभगढ़ पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया. लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए.