मोदी पॉलिटिक्स ने फिलहाल गुजरात में कोई नया प्रयोग करने से परहेज किया है. विजय रूपाणी और नितिन पटेल की जोड़ी को ही बीजेपी ने गुजरात में सरकार चलाने वाले चेहरे के तौर पर रिपीट किया है. क्योंकि कड़ी चुनौतियों के बीच ये चुनाव बीजेपी ने जीता है. 22 साल से लगातार चुनाव जीतने वाली बीजेपी पहली बार गुजरात में 100 सीटों से कम सीटें लेकर आई है. इसलिए इस बार कोई रिस्क बीजेपी ने नहीं लिया है. संघ से जुड़े रहे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाने वाले 61 साल के विजय रूपाणी को ही अपनी इनिंग बढ़ाने को कहा गया है. डिप्टी सीएम के तौर पर नितिन पटेल को ही रखा गया है.