पाकिस्तान के फाइटर प्लेन बुधवार को सियाचिन के पास के इलाके में घूमते देखे गए. सियाचिन के पास के ही स्कार्दू एयरबेस से पाकिस्तान के एयरफोर्स की एक्सरसाइज़ की ख़बरें आईं. ख़बर ये भी आई कि पाकिस्तान ने अपने सभी फारवर्ड एयरबेस को एक्टिव कर दिया है. बात किसी से छुपी नहीं है कि पाकिस्तान हमेशा सियाचिन पर कब्ज़ा करने की फिराक में लगा रहता है. 33 साल पहले उसने कब्ज़ा करने की कोशिश भी की थी. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हसरतों को सियाचिन के बर्फ में दफन कर दिया था. जिसके बाद आज तक पाकिस्तान सियाचिन को हथियाने के बारे में सोचता रहा है.