नोटबंदी के बाद दूसरे वीक एंड पर आज तक ने कई शहरों का जायजा लिया. तस्वीर बदल तो रही है लेकिन बहुत धीमी रफ्तार से. नोटबंदी की असली मार उन किसानों पर पड़ी है जिनके सामने जीने-मरने का संकट है. किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है. खबरदार में देखिए नोटबंदी के दूसरे वीक एंड की ग्राउंड रिपोर्ट.