अतिथि देवो भव: भारत की विशेषता है. जहां मेहमान को भगवान दर्जा दिया जाता है. लेकिन अतिथि देवो भव: के साथ अगर स्कर्ट वाली शर्तें लगा दी जाएगी. ये कहा जाएगा कि विदेशी टूरिस्ट भारत आएं तो स्कर्ट जैसे पहनावे में ना दिखें. तो फिर भारत के बारे में दुनिया में कैसी सोच आएगी.