शीना हत्याकांड में पुलिस को कुछ नए सुराग मिले हैं. पुलिस ने वारदात वाली जगह से कुछ इस्तेमाल की गई सिरींज बरामद की है. मुंबई में इंद्राणी के नौकर के घर से एक सूटकेस भी मिला है. इन दोनों ही चीजों का कत्ल से संबंध हो सकता है, लेकिन पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
khabardar of 30th august 2015 on sheena murder case with new clue