यूपी में सत्ताधारी बीजेपी सरकार और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तमाम मंचों से ये दावा करते रहते हैं कि गोरक्षा के नाम पर किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बावजूद इसके राज्य में गोरक्षकों की गुंडागर्दी जारी है. ताजा मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है जहां कथित गोरक्षकों ने दो लोगों की पिटाई कर दी जबकि वो लोग गाय खरीदकर ले जा रहे थे.पीड़ित शख्स मेहंदीपुर गांव से एक गाय और बछड़ा खरीदकर घर ला रहे थे. रास्ते में उन्हें गोरक्षकों ने पकड़ लिया और उन पर हमला बोल दिया. पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.