पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के अहम प्रयास का चीन ने एक बार फिर विरोध किया है. चीन इससे पहले भी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख को प्रतिबंधित करने के प्रयासों का विरोध कर चुका है.'खबरदार' में देखिए कि क्यों शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को हार्दिक को गुजरात में शिवसेना का चेहरा करार दे दिया. हार्दिक पटेल ने गुजरात में पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया था. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.