बिहार के मोकामा में पिछले चार दिनों से शार्प शूटर्स की टीम नील गायों को चुन चुनकर मार रही है. खासतौर से बिहार सरकार के बुलावे पर हैदराबाद से आए शूटरों ने पिछले चार दिनों में 250 से ज्यादा नील गायों को मारा है.