जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पीएम मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया. सुरंग का दौरा करने के बाद पीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया जहां उन्होंने इस सुरंग को दिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क बताया. पीएम ने कश्मीर के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें टेररिज्म और टूरिज्म में से एक राह चुननी है.जनसभा में मौजूद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर मुश्किल वक्त में जम्मू-कश्मीर के जनता का मदद की है. साथ ही पिछले साल घाटी के खराब हालात को सुधारने में केंद्र की मोदी सरकार का अहम योगदान रहा है.