scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: अबकी बार हाफिज सईद की 'बहन' आसिया का पूरा हिसाब

खबरदार: अबकी बार हाफिज सईद की 'बहन' आसिया का पूरा हिसाब

पूरे देश के लिए आज 'विराट निराशा' का दिन रहा है क्योंकि जब चैंपियन टीम हार जाती है तो सबसे ज़्यादा दुख होता है. आज ख़बरदार में सबसे पहले इसी विराट निराशा का विश्लेषण करेंगे. साथ ही बताएंगे, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने कश्मीर में धर्म का नाम लेकर अलगाववाद का ज़हर भरने वाली आसिया अंद्राबी के घर को सीज़ कर लिया है. ये कश्मीर में पहली बार हुआ है कि किसी अलगाववादी के घर पर एनआईए ने अटैच करने का नोटिस लगाया है. आसिया अंद्राबी पर टेरर फंडिंग और देश के खिलाफ जंग छेड़ने के केस चल रहे हैं और वो इस वक्त तिहाड़ जेल में है. एनआईए ने पिछले साल नवंबर में आसिया अंद्राबी और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किए थे.

Whole country is full of disappointment after team India crashed out of the World Cup semi-final today. In our show Khabardar we will analyze about this defeat. We will also discuss, about NIA action against so called siter of terrorist Hafiz Saeed and separatist leader Asiya Andrabi. In which Agency has attached her house in Srinagar under the provisions of Unlawful Activities (Prevention) Act for supporting terror activities.

Advertisement
Advertisement