आज दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बताने वाला एयर क्वॉलिटी इंडेक्स आरके पुरम जैसी जगह पर 999 के पार चला गया. ये 999 भी इसीलिए क्योंकि इससे आगे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का मीटर की कोई रीडिंग नहीं होती है. मौसम विभाग के डीडीजीएम देवेंद्र प्रधान की मानें तो ये कल भी ऐसे ही हालात रहेंगे और परसो जाकर कहीं स्थिति में सुधार होगा. लिहाजा दिल्ली में प्राइमरी स्कूल कल बंद करने का फैसला हुआ, स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी भी बंद करने के ऑर्डर दिए गए हैं. प्रदूषण के कारण बच्चों का दिमाग सिकुड़ जाता है. इससे पहले कि हालात हाथ से निकल जाए, आप खबरदार हो जाएं.