scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: राम का नगर, प्रियंका की डगर, बनेगी लहर?

खबरदार: राम का नगर, प्रियंका की डगर, बनेगी लहर?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अयोध्या में थीं. उन्होंने वहां हनुमानगढ़ी में दर्शन किए हैं. अयोध्या में हनुमान के मंदिर में प्रियंका का जाना चुनावी माहौल में वो सियासी संदेश दे रहा है, जिसमें बीजेपी की राम राजनीति पर आंच आती है. अयोध्या की हनुमानगढ़ी में अपने समर्थकों के साथ प्रियंका वहां पर दिन भर के चुनावी कार्यक्रमों के बाद पहुंची थीं, लेकिन प्रियंका जहां अयोध्या-फैजाबाद में कांग्रेस के लिए जोश जगाने पहुंची थीं तो दिन में ही बीजेपी, कांग्रेस के हिंदुत्व को चुनावी बताकर हल्ला बोल चुकी थी. बीजेपी ने समझौता ब्लास्ट में आए कोर्ट के फैसले के आधार पर कांग्रेस से हिंदू आतंकवाद का जुमला उछालने के लिए माफी मांगने को कहा.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra was in Ayodhya today. She reached Hanumangarhi Temple and offer the pray. Priyanka, along with her supporters in temple. She reached there the end of the day in election programs. Priyanka reached Ayodhya and Faizabad for the election campaigning for Congress. On the other hand, BJP had described the Hindutva of the Congress as an election propaganda.

Advertisement
Advertisement