बात करने से ही बात बनती है. बात ना करने से तो सिर्फ बातें बनती हैं. इस बात पर यकीन करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि विवाद केस को बातचीत के जरिये सुलझाने की बात की है और कहा है कि इस विवाद को मध्यस्थता के जरिये सुलझाया जाएगा, लेकिन क्या मध्यस्थता से बनेगा राममंदिर? इस सवाल का विश्लेषण करने से पहले हम आपको सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें बता देते हैं.
The Supreme Court has said that the Ram janmabhoomi dispute case has been resolved through negotiation and it has been said that this dispute will be resolved through arbitration, but will the Ram temple be made from arbitration? Before analyzing this question, we tell you the important things of the order of Supreme Court.