ख़बरदार की इस कड़ी में मिलिये उन 'हीरो हिंदुस्तानियों' जिनका नाम नहीं, काम बड़ा है... जो गुमनाम रहकर भी ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके बारे में देश के ज़्यादातर लोग जानते भी नहीं होंगे... इस बार देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री की लिस्ट में 15 ऐसे साधारण लोगों को चुना गया है, जिनके काम असाधारण हैं, अद्भुत हैं, बेमिसाल हैं....